ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजराजमहल अनुमंडल अस्पताल में डेंगू के इलाज व जांच की व्यवस्था नहीं

राजमहल अनुमंडल अस्पताल में डेंगू के इलाज व जांच की व्यवस्था नहीं

अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां तक डेंगू की जांच तक नहीं होती है। इस वजह से डेंगू के लक्षण वाले मरीज को सीधे रेफर कर दिया जाता है। उधर, डेंगू के अलावा दूसरे कई...

राजमहल अनुमंडल अस्पताल में डेंगू के इलाज व जांच की व्यवस्था नहीं
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजMon, 24 Sep 2018 02:19 AM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडलीय अस्पताल में डेंगू के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां तक डेंगू की जांच तक नहीं होती है। इस वजह से डेंगू के लक्षण वाले मरीज को सीधे रेफर कर दिया जाता है। उधर, डेंगू के अलावा दूसरे कई बीमारी के इलाज की भी व्यवस्था अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। क्षेत्र के लोगों को पश्चिम बंगाल के मालदा, बरहमपुर, कोलकाता, बिहार के भागलपुर जाना पड़ता है।

चार हजार तक में आता है वैक्सीन : अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए कोई वैक्सीन उपलब्ध नहीं है । यहां तक की जांच की भी व्यवस्था नहीं है। डेंगू के 1-1 वैक्सीन करीब 3500-4000 रुपए के बीच आता है। इससे गरीब लोग इलाज कराने में असमर्थ साबित हो रहे हैं ।

बचाव के लिए चल रहा अभियान : अभी डेंगू के लिए राजमहल शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में 14 सुपरवाइजर के द्वारा प्रचार-प्रसार और लक्षण,बचाव के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें