स्कूल के पास सड़क किनारे गार्डवाल नहीं बनने से बढ़ा खतरा
हिमालयन स्कूल के पास सड़क किनारे खाई से बच्चों के लिए खतरा, वाहनों का आवागमन होने से हो सकती है दुर्घटना। शिक्षकों और स्थानीय नेताओं ने सड़क निर्माण विभाग से सुरक्षा के लिए गार्ड बॉल या पुलिया की मांग...
बोरियो, प्रतिनिधि बोरियो-बोआरीजोर मुख्य पथ के दनबार मौजा के हिमालियन स्कूल के पास पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क का प्राक्कलन बनाने के समय सड़क किनारे खाई रहने के बावजूद दोनों ओर गार्ड बॉल का स्टीमेट नहीं रहने से काफी खतरा बढ़ गया है। रात के अंधेरे में हो या दिन के उजाले में भारी वाहनों का आवागमन जारी रहता है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस स्थान पर सड़क के दोनों किनारे खाई है वहाँ बच्चों का स्कूल -हिमालियन एकेडेमी है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे विद्या अर्जन करने वाहनों से आते हैं। बच्चों से भरा वाहनों का आवागमन होता रहता है। कभी भी इस खाई में दुघर्टना घट सकती है। इस संबंध में खाई के पास रहने वाले शिबू सोरेन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. कुलेश ठाकुर ने कहा कि पथ निर्माण विभाग को सड़क बनाने के पूर्व खाई के दोनो ओर गार्ड बॉल या छोटा पुलिया देना चाहिए। भाजपा नेता मनोज रूज ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से अविलंब गार्ड बाल या छोटा पुलिया देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।