सांप काटने पर झाड़-फूंक से तबीयत बिगड़ी
बरहड़वा के मुड़लीगांव में एक विषैला सांप पति-पत्नी को डसने से उनकी स्थिति गंभीर हो गई। घटना के बाद परिजन उन्हें ओझा के पास ले गए, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ। अंततः उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां...

बरहड़वा। बोरियो थाना क्षेत्र के मुड़लीगांव में सोमवार व मंगलवार की मध्यरात्रि विषैला सांप के डसने से पति पत्नी की स्थिति गंभीर हो गई। परिजनों के अनुसार, सोमवार की रात खाना-पीना कर पति जॉन हांसदा (21 ) और पत्नी डेमय हेंब्रम (19 ) बिछावन पर सो रहे थे। इसी दौरान सांप घर में घुस आया और पहले पति को डसा, उसके बाद पत्नी को भी डस लिया। उधर, घटना के बाद परिजन घबराकर उन्हें इलाज कराने की बजाय कदमा गांव के एक ओझा के पास ले गए। वहां देर रात से सुबह तक झाड़-फूंक की गई। करीब 11 घंटे झाड़-फूंक कराने के बावजूद जब स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ और तबीयत बिगड़ने लगी, तो परिजन उन्हें बरहड़वा सीएचसी लेकर पहुंचे।
वहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पंकज कर्मकार एवं डॉ. सरिता टुडू ने तत्काल उपचार शुरू किया। डॉ. कर्मकार ने बताया कि पति-पत्नी की हालत अब नियंत्रण में है । धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि सांप के काटने पर झाड़-फूंक के बजाय तुरंत अस्पताल पहुंचें, ताकि मरीज की जान बचाई जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




