जाहेर थान बनाने को लेकर आदिवासी समाज की बैठक
कोटालपोखर में शनिवार शाम को आदिवासी गांव झरना टोला में जाहेर थान निर्माण को लेकर बैठक हुई। ग्राम प्रधान धोने बास्की की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में स्थल का चयन किया गया और ग्रामीणों से सहयोग की अपील...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 29 Dec 2024 05:05 PM

कोटालपोखर। जाहेर थान निर्माण को लेकर प्रखंड के आदिवासी गांव झरना टोला में एक बैठक शनिवार की देर शाम हुई। अध्यक्षता ग्राम प्रधान धोने बास्की ने की। बैठक में जाहेर थान निर्माण कराने को लेकर चर्चा की गई और इसके लिए स्थल का चयन भी किया गया। बैठक के दौरान ग्रामीणों से प्रधान ने अपील किया की सभी ग्रामीण जाहेर थान निर्माण में हर प्रकार से सहयोग करें। जिससे जाहेर थान निर्माण जल्द कराया जा सके। बैठक में गोबिन हेम्ब्रम, लिनियर बास्की, राजा मुर्मू, मताल, रवि बास्की, बेटका हेम्ररम, भीखम हेम्ब्रम सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।