ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजजन चौपाल में बैठ जनता से सीधा संवाद करेंगे सीएम

जन चौपाल में बैठ जनता से सीधा संवाद करेंगे सीएम

बरहेट प्रखंड के खिजुरखाल पंचायत में मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को जन चौपाल में बैठक जनता से सीधी बात करेंगे। जन चौपाल का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से...

जन चौपाल में बैठ जनता से सीधा संवाद करेंगे सीएम
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजSat, 01 Dec 2018 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

बरहेट प्रखंड के खिजुरखाल पंचायत में मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार को जन चौपाल में बैठक जनता से सीधी बात करेंगे। जन चौपाल का आयोजन पूर्वाह्न 11 बजे से होगा। मौके पर खिजुरखाल में विकास मेला का भी लगेगा। विकास मेला में विभिन्न विभागों की ओर से स्टॉल लगाकर ग्रामीणों को विकास व कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। विकास मेला में मुख्यमंत्री विकास व कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन व वितरण करेंगे। उधर, पारा शिक्षकों की हड़ताल के मद्देनजर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। दूसरे जिले से 10 आर्म्स पार्टी, 100 लाठी पार्टी व 40 महिला सिपाही मंगाया गया है। ड्रोन कैमरा से भी निगरानी की जाएगी।कार्यक्रम स्थल का डीसी ने लिया जायजा साहिबगंज। बरहेट प्रखंड के खिजूरखाल पंचायत में आयोजित होने वाले जन चौपाल कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण डीसी संदीप सिंह के नेतृत्व में किया गया। डीसी ने कार्यक्रम स्थल में स्टेज, पंडाल, प्रकाश, पेयजल, साउंड, साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए सड़क की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को इस संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीडीसी नैन्सी सहाय, अपर समाहर्ता अनमोल कुमार सिंह, समाज कल्याण पदाधिकारी विनीता कुमारी, डीपीआरओ प्रभात शंकर एवं अन्य पदाधिकारी व विभिन्न विभागों के अभियंता भी थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें