Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsChowk Market Faces Severe Cleanliness Issues Amid Unjust Fee Demands from Municipal Council

चौक बाजार की नहीं हो रही सफाई, लगा कचरे का ढेर

साहिबगंज के चौक बाजार में नगर परिषद की सफाई व्यवस्था ठप हो गई है। एक महीने से नियमित सफाई नहीं होने के कारण बाजार में कचरे का ढेर लगा है। दुकानदारों ने प्रति माह 500 रुपए सेवा शुल्क वसूलने का विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 19 March 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
चौक बाजार की नहीं हो रही सफाई, लगा कचरे का ढेर

साहिबगंज। नगर क्षेत्र के व्यस्ततम चौक बाजार इलाके में बीते करीब एक माह से नगर परिषद के स्तर से ठीक से साफ सफाई नहीं कराई गई है। इससे इस बाजार में चारों ओर कचरे का ढेर लगा है। दुकानदारों के मुताबिक बीच में एक दिन जैसे-तैसे कुछ कूड़ों को उठाया गया था। लेकिन उससे गंदगी दूर नहीं हुई। नियमित सफाई नहीं होने से दुकानदारों के अलावा वहां आने वाले ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है। चौक बाजार की स्थिति सफाई नहीं होने से काफी खराब होती जा रही है। हद तो ये है की चौक बाजार में चार मंदिर व ठाकुरबाड़ी भी स्थित है । रोजाना सैकड़ों लोग पूजन-दर्शन को आते हैं और उन्हें कचरे के ढेर से होकर गुजरना होता है। इस संबंध में वहां के कई दुकानदारों ने बताया की एक महीना पहले नगर परिषद के कथित कर्मी आएं और प्रत्येक दुकानदार को प्रति माह सेवा शुल्क के एवज में पांच सौ रुपए नगर परिषद में जमा कराने की बात कही। इस पर दुकानदारों ने पूछा की आखिर किसलिए व किसके आदेश पर इतनी राशि चाहिए ? इसपर कहा गया की अगर प्रत्येक माह राशि नहीं मिलेगी तो कचरा उठाव व सफाई भी नहीं होगी। इसके अगले दिन से सफाई बंद करा दिया गया है। हालांकि महाशिवरात्रि को लेकर एक दिन सफाई करायी गयी और उसके बाद से फिर नहीं हो सकी है। चौक बाजार(भीतरी इलाके)में हर गली नुक्कड़ पर कचरा का ढेर लगा है। दूसरी ओर दुकानदारों ने शुल्क वसूली का निर्देश पत्र एवं निर्धारित किये गये शुल्क आदि का पत्र मांगा तो साफ शब्दों में से दुकानदारों को स्वयं नगर परिषद कार्यालय जाकर पता करने की बात कही गई। चौक बाजार में करीब सौ से अधिक छोटे बड़े दुकानें हंै । दिन में काफी ग्राहकों का आना जाना लगा रहता है। दुकानदार कचरा उठाव व सफाई नहीं होने से खासे परेशान हैं।

फोटो:112, चौक बाजार में लगा कचरे का ढेर

कचरा उठाने नहीं जा रहा टीपर वाहन-टैक्टर

यहां के कई दुकानदारों का कहना है कि चौक बाजार के इलाके में न तो नगर परिषद का सफाई ट्रैक्टर जा रहा है और न आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट का टीपर वाहन ही कचरा उठाव करने पहुंच रहा है। नगर परिषद और डोर टू डोर कचरा उठाव एजेंसी आकांक्षा ने भी चौक बाजार से कचरा उठाव व सफाई बंद करा दिया है। इसे लेकर मौखिक रूप से नगर परिषद के कई स्टॉफ को बोला गया है। इसके बाद भी सफाई नहीं हो रही है।

क्या कहते दुकानदार:

नगर परिषद की ओर से तुगलकी फरमान जारी करते जबरन 500 रुपए प्रति महीना मांगा जाना अनुचित है। वे लोग एक उचित राशि देने को तैयार हैं। लेकिन नप के कथित कर्मचारी धमकी देकर सफाई बंद करा दिये हैं । बाजार में चारों ओर गंदगी का ढेर लगा है ।

अनिल कुमार शर्मा, रेडिमेड दुकानदार,फोटो:113

महीना भर से अधिक समय से चौक बाजार में सफाई ठप करा दिया गया है। नगर परिषद कचरा उठाव करने के नाम पर शुल्क मांग कर यहां के दुकानदारों को मानसिक रूप से परेशान कर रहा है। सफाई बंद करा दिया है और कचरा नहीं उठाया जाता है।

शैलेश कुमार गुप्ता, रेडिमेड दुकानदार,फोटो:14

सफाई के नाम पर पहले ही कई प्रकार का टैक्स लिया जाता है। इसके बाद भी अब एक नया शुल्क मांगना अनुचित है। 500 रुपए प्रत्येक महीना सभी दुकानदार आखिर क्यों दें। नगर परिषद से सफाई बंद कराना अनुचित है। जल्द सफाई नहीं होती है तो सभी दुकानदार आंदोलन कर सकते हैं।

रतन कुमार साह,व्यवसायी, फोटो:115

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें