ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजबदला कन्हाई नाट्यशाला का स्वरूप

बदला कन्हाई नाट्यशाला का स्वरूप

प्रखंड क्षेत्र का कन्हैया स्थान स्थित कन्हाई नाट्यशाला कुछ साल पहले तक आपराधिक गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहता था...

बदला कन्हाई नाट्यशाला का स्वरूप
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजSat, 03 Nov 2018 09:36 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र का कन्हैया स्थान स्थित कन्हाई नाट्यशाला कुछ साल पहले तक आपराधिक गतिविधियों के लिए सुर्खियों में रहता था । पिछले 4-5 साल में सामाजिक जागरूकता व प्रशासनिक पहल ने इस इलाके की तस्वीर बदल दी है। भव्य व आकर्षक कन्हाई नाट्यशाला अब देश-विदेश के श्रद्धालुओं के आवागमन का प्रमुख केंद्र बन गया है। कुछ साल पहले तक श्री कृष्ण महाजन्माष्टमी पर आस-पास के श्रद्धालु रात को कन्हाई नाट्यशाला जाने से डरते थे । कन्हाई नाट्यशाला में इससाल हुए धार्मिक अनुष्ठानों में जिले के अलावा देश-विदेश के श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। देररात तक मंदिर परिसर में कार्यक्रम का दौर चलता रहा। मंदिर के मुख्य परिचालक प्राणजीवन चेतन दास बताते हैं कि मंदिर के विकास को लेकर इस्कॉन के अलावा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व सरकार ने गंभीरता दिखाई है। सामाजिक स्तर पर विकास कार्यों को पूरा समर्थन मिला। इससे आज कन्हैया स्थान का स्वरूप ही बदल गया है। कन्हाई नाट्यशाला के चहारदीवारी का आधारशिला क्षेत्रीय विधायक अनंत कुमार ओझा ने रखी । यह कार्य पूर्ण होने से पहले ही श्रद्धालुओं से मिले आर्थिक दान व इस्कॉन की मदद से भव्य मंदिर व द्वार का निर्माण किया गया। उधर, सरकार ने गंगा ग्राम के तहत इस मंदिर के विकास को लेकर महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित कर रही है । इसके तहत भव्य सीढ़ी घाट का निर्माण, गौशाला का निर्माण, परिक्रमा स्थल निर्माण सहित अन्य कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक अनंत कुमार ओझा अभी कन्हैया स्थान को विश्व के पर्यटन नक्शे पर स्थापित करने को लेकर प्रयासरत हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें