सीबीआई को है अब फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने का इंतजार
साहिबगंज। दिल्ली से पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम गुरुवार को दिवंगत महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के सील सरकारी क्वार्टर की जांच पूरी वापस लौट गई।...

साहिबगंज। दिल्ली से पहुंची फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम गुरुवार को दिवंगत महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की के सील सरकारी क्वार्टर की जांच पूरी वापस लौट गई। यहां जांच कर रही सीबीआइ के पटना स्थित विशेष अपराध शाखा की चार सदस्यीय टीम को अब फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। बताया जाता है कि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट आने में 15 से 20 दिनों का समय लग सकता है। सीबीआई की फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम अभी पश्चिम बंगाल में हुए राजनीतिक हिंसा से जुड़ी घटना की जांच में व्यस्त है। सूत्रों ने बताया कि घटना के करीब 137 दिन बाद रूपा तिर्की के क्वार्टर की फॉरेंसिक जांच होने से वहां से बहुत अधिक सबूत मिलने की उम्मीद नहीं है। तीन मई को हुई घटना के बाद कई लोगों का उस कमरे में आना जाना हुआ होगा। फिर भी कुछ ऐसी बातें हैं, जिसका जवाब सीबीआई को फॉरेंसिक जांच से मिल जाने की उम्मीद है।
रूपा के क्वार्टर में दो घंटे तक एसपी ने की जांच : पटना से पहुंचे सीबीआइ एसपी आरके सिन्हा ने नए परिसदन में गुरुवार की सुबह जांच टीम में शामिल डीएसपी व अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर अबतक के अनुसंधान प्रगति की जानकारी ली। बाद में एसपी रूपा तिर्की के सरकारी क्वार्टर पहुंचे। वहां करीब दो घंटे तक रूकर एसपी ने घटना से जुड़ी एक-एक बात की जांच की। मौके पर उन्होंने टीम में शामिल जांच पदाधिकारियों को जांच के सिलसिले में आवश्यक टिप्स भी दिए।
