ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजनशा खुरानी गिरोह से सावधानी अत्यंत जरूरी: प्रधान जिला न्यायाधीश

नशा खुरानी गिरोह से सावधानी अत्यंत जरूरी: प्रधान जिला न्यायाधीश

साहिबगंज। केंद्रीय रेलवे रेलवे स्टेशन और सेवा भारती के सौजन्य से शनिवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में जागरुकता शिविर और सम्मान समारोह हुआ।...

नशा खुरानी गिरोह से सावधानी अत्यंत जरूरी: प्रधान जिला न्यायाधीश
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजSat, 27 Nov 2021 11:21 PM
ऐप पर पढ़ें

साहिबगंज। केंद्रीय रेलवे रेलवे स्टेशन और सेवा भारती के सौजन्य से शनिवार को साहिबगंज रेलवे स्टेशन परिसर में जागरुकता शिविर और सम्मान समारोह हुआ। कार्यक्रम में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बंशीधर तिवारी सेवा भारती के राष्ट्रीय न्यासी गुरुशरण प्रसाद शामिल हुए। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश बंशीधर तिवारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा और नशा खुरानी गिरोह से सावधानी अत्यंत जरूरी है। लगातार इसके लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है । हम विभिन्न संगठनों के साथ मिलकर यात्रियों की सुरक्षा का प्रयास करें। राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरु चरण प्रसाद ने कहा कि सेवा भारती सेवा का कार्य करती है । केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ झालसा ऐसे संगठनों के द्वारा आम जनता के बीच सेवा का कार्य हो रहा है । रेल यात्रियों की सुरक्षा का कार्य पहली प्राथमिकता पर होनी चाहिए । मौके पर साहिबगंज में व्यवहार न्यायालय के सीजीएम,रजिस्ट्रार आलोक कुमार सिंह, यूपीएससी असिस्टेंट कमांडेंट पुष्कर कुमार जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेमनाथ तिवारी ,यादव महासभा के अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद यादव, केंद्रीय रेलवे रेल यात्री संघ के अध्यक्ष विष्णु खेतान, कौशल्या ज्योति ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ सुरेंद्र नाथ तिवारी , कुमार गौरव आदि थे ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें