नगर निकाय चुनाव में आरक्षण को लेकर जातिगत सर्वे
साहिबगंज में नगर परिषद सभागार में जातीय सर्वेक्षण के लिए बीएलओ की बैठक हुई। बीएलओ को निर्देशित किया गया कि वे नगर क्षेत्र के घर-घर जाकर जातिगत जानकारी एकत्र करें। यह सर्वेक्षण नगर निकाय चुनाव के लिए...

साहिबगंज। नगर परिषद सभागार में नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह की अध्यक्षता में जातीय सर्वेक्षण को लेकर गुरुवार को प्रखंड व नगर क्षेत्र के बीएलओ की बैठक हुई। बैठक में बीएलओ को बताया गया की वे सभी नगर क्षेत्र के घर-घर जाकर वहां रहने वाले लोगों का जातिगत सर्वे करेंगे। जिसके लिए प्रपत्र भी मिलेगा उसी को सर्वे के दौरान भरा जायेगा। बीएलओ को निर्देशित किया गया की वे इस काम में संबंधित क्षेत्र के वार्ड पार्षद आदि से इसमें सहयोग लें। संबंधित वार्ड के पार्षदों को अपने अपने वार्ड के प्राय घरों की जानकारी होती है की कौन व किस जाति के हैं। इससे काम करने में सहूलियत होगी। दरअसल, नगर निकाय चुनाव को लेकर जातिगत सर्वे कराया जा रहा है। जातिगत सर्वेक्षण कराने के बाद ही आरक्षण रोस्टर बनेगा । उसके बाद नगर निकाय चुनाव को लेकर विभिन्न पद के लिए आरक्षण तय किया जा सकेगा। सर्वेक्षण नगर परिषद के सभी 28 वार्ड में होगा। इसे दो दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए कुल 84 बीएलओ यानि प्रगणक, सभी 28 पूर्व वार्ड पार्षद, नगर परिषद से 28 वार्ड सुपरवाइजर और 28 सरकारी कर्मियों को लगाया गया है। बैठक में नगर प्रबंधक बिरेस कुमार, इम्तियाज, मुन्ना सिन्हा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।