क्रिकेट टूर्नामेंट : सीएबी रेड बरहरवा ने 121 रनों से जीता मैच
साहिबगंज में सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत सीएबी रेड बरहरवा ने बरहेट वारियर्स को 121 रनों से हराया। सीएबी ने 30 ओवर में 244 रन बनाए, जिसमें पीयूष गुप्ता ने शतक (109 रन) बनाया। बरहेट वारियर्स की...

साहिबगंज। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में शहर के सिदो-कान्हू स्टेडियम में जारी सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के दूसरे दिन सोमवार को सीएबी रेड बरहरवा बनाम बरहेट वारियर्स क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। बरहेट वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सीएबी रेड बरहरवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में चार विकेट पर 244 रन बनाए। इसमे पीयूष गुप्ता ने शानदार शतक लगाते हुए 109 रन बनाए। ईशु कुमार ने 41, प्रीतम सरकार ने 16 व अमूल ने 11 रनों की पारी खेली है। जबकि बरहेट वारियर्स के गेंदबाज राहुल ठाकुर ने दो, अमित व उत्तम ने एक-एक विकेट हासिल किया है। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बरहेट वारियर्स की टीम 22.2 ओवर में 123 रन बना कर ऑल आउट हो गया। इसमे विकास ने 11, अमित ने 19, सचिन ने 18 व विशाल ने 19 रन बनाए। सीएबी रेड बरहरवा के गेंदबाज सन्नी श्रीवास्तव ने तीन, पीयूष गुप्ता ने दो, अरबाज, आयुष व रंजन ने एक-एक विकेट लिया है। सीएबी रेड बरहरवा ने 121 रनों से जीत हासिल की है। सीएबी रेड बरहरवा के खिलाड़ी पीयूष गुप्ता को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्य अतिथि राकेश कुमार रोशन ने पीयूष को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग राकेश कुमार रोशन व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा एवं स्कोरिंग केएस सौरभ ने किया
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।