Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsBurhadvah Theft Millions Worth of Goods Stolen from Locked Home

बंद मकान में नकदी व गहने समेत लाखों की चोरी

बरहड़वा के नया टोला में एक बंद घर से लाखों रुपये की चोरी हुई। घर के मालिक मनोज कुमार रमानी ने पुलिस में शिकायत की। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को घर बंद किया था और जब लौटे, तो दरवाजे का ताला अंदर से बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 16 Jan 2025 12:29 AM
share Share
Follow Us on

बरहड़वा, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र के नया टोला में बुधवार को एक बंद घर से लाखों के समान चोरी कर ली गई है। घर के मालिक मनोज कुमार रमानी ने बरहड़वा थाना में घटना की शिकायत की है। उन्होंने बताया है कि वे बेलडांगा स्थित दूसरे मकान में बीते 14 जनवरी को शाम 4 बजे मकर संक्रांति पर अपने इस घर में ताला बंद कर गया था। बुधवार की सुबह 9 बजे जब यहां लौटकर अपने घर के मुख्य दरवाजे पर लगा ताला खोलना चाहा तो दरवाजे अंदर से बंद था। किसी तरह अंदर जाकर देखा तो मकान के कमरे का सारा सामान इधर-उधर फेंका हुआ है । शोकेस में रखा गया दो भरी का सोने का माला, अंगूठी चार आना, मंगलसूत्र एक भरी, 50 हजार रुपए नहीं है। इस क्रम में मेरे घर पर लगाया गया 32 इंच का बीपीएल टीवी तथा कमरे में रखा गया डोंगल डिजिटल और लेनोवो कंपनी का लेपटॉप के अलावा महंगा कपड़ा भी चोरी कर ली गई है । इसबीच बरहड़वा थाना प्रभारी सुमीत कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले केस दर्ज कर पुलिस छानबीन की जा रही है।

फोटो 1, चोरी की घटना की छानबीन कर मकान से बाहर आती पुलिस।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें