पति समेत चार व्यक्ति को बंगाल में बनाया बंधक, शिकायत
उधवा में एक विवाहिता ने पारिवारिक विवाद के चलते पति और चार अन्य लोगों को बंधक बनाकर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चारों की रिहाई के लिए वार्ता...

उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के दक्षिण पलाशगाछी के बानुटोला की विवाहिता ने परिवारिक विवाद में पति समेत चार लोगों को बंधक बनाकर पांच लाख रुपये के फिरौती मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में बानुटोला के मन्नान शेख ने राधानगर थाना में आवेदन दिया है।मन्नान शेख का आरोप है कि उसके भतीजा की शादी तीन साल पहले उत्तर दिनाजपुर के चकलिया थाना क्षेत्र में हुई थी। उसे एक संतान भी है। बीते 18 दिसम्बर को पत्नी व बच्चे को लाने के लिए पति गुमानी शेख ससुराल पहुंचे। चहां पति को बंधक बनाकर गांव-समाज के लोगों को बुलाया। 20 दिसम्बर को गांव के तीन लोग युवक के ससुराल उत्तर दिनाजपुर पहुंचे तो चारों को बंधकर बनाकर पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। इधर, परिजनों ने स्थानीय विधायक एमटी राजा से मिलकर चारों के रिहाई की गुहार लगाई है। विधायक के हस्तक्षेप के बाद राधानगर थाना पुलिस ने वहां के थाना से संपर्क कर चारों को रिहाई के लिए वार्ता की है। हालांकि समाचार लिखे जाने तक चारों को नहीं छोड़ा गया था।
अपहृता नवालिक किशोरी बरामद, आरोपित गिरफ्तार
उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में पुलिस ने अपहृत किशोरी को बरामद कर लिया है। इस मामले में एक किशोर को निरूद्ध किया गया है। न्यायालय के निर्देश पर किशोर को दुमका बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 साल नाबालिग लड़की की शादी के नियत से अपहरण करने को लेकर लड़की के पिता ने राधानगर थाना में केस दर्ज कराया था। पिता ने बीते 15 दिसंबर की रात को करीब 8 बजे उनकी पुत्री को शादी की नियत से अपहरण करने का आरोप लगाया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।