Block Level Sports Competition Organized by Nehru Yuva Kendra in Sahibganj प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsBlock Level Sports Competition Organized by Nehru Yuva Kendra in Sahibganj

प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

नेहरू युवा केंद्र (साहिबगंज) द्वारा तेतरिया संथाली फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में महिलाओं के लिए कबड्डी, स्किपिंग और दौड़, और पुरुषों के लिए फुटबॉल,...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 24 Dec 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on
प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

बोरियो, प्रतिनिधि। नेहरू युवा केंद्र (साहिबगंज)की ओर से यहां तेतरिया संथाली फुटबॉल मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता मंगलवार को हुई। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से महिलाओं के लिए कबड्डी, स्किपिंग और 200 मीटर दौड़, के साथ पुरुषों के लिए फुटबॉल , 400 मीटर दौड़ और लॉन्ग जम्प का आयोजन हुआ। फुटबॉल में रिमझिम स्पॉटिंग क्लब दुर्गा टोला (प्रथम), रनर मसीह क्लब तेतरिया संथाली ,कबड्डी में किरण कुमारी ग्रुप प्रथम, 400 मीटर दौड़ (पुरुष) में हजांय मरांडी प्रथम, मांझी मरांडी द्वितीय, सुभाष हांसदा तृतीय 200 मीटर दौड़ (महिला) में काजल कुमारी प्रथम , खुशबू कुमारी द्वितीय और खातिजा खातून तृतीय रही। स्किपिंग में नैंसी कुमारी प्रथम, मैमून खातून द्वितीय और तेजरून खातून तृतीय रही। लॉन्ग जंप में राहुल बस्की प्रथम, सोनू कुमार द्वितीय व कृष कुमार तृतीय स्थान पर रहे। मौके पर ग्राम प्रधान सोमय टुडू ,सोती चौकी पांगड़ो के प्रभारी प्रधानाध्यापक मृत्युंजय कुमार,शिक्षक शारदा कुमारी आदि थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।