बीएलएनएल बोहरा कॉलेज में शासी निकाय की बैठक
बीएलएनएल बोहरा कॉलेज में विधायक ओझा की अध्यक्षता वाली शासी निकाय की बैठक में अनुदान और रिक्त पदों के विषय पर निर्णय लिए गए।
बीएलएनएल बोहरा कॉलेज में शासी निकाय की बैठक राजमहल, प्रतिनिधि।बीएलएनएल बोहरा कॉलेज में बुधवार को शासी निकाय की बैठक क्षेत्रीय विधायक अनंत कुमार ओझा की अध्यक्षता में हुआ। मुख्य रूप से एसडीओ कपिल कुमार उपस्थित थे। कॉलेज के प्रधानाचार्य हरिशंकर सिंह ने बैठक की बिंदुओं को बताया । इस पर चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अनुदान को शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों में बांटने, कॉलेज में रिक्त पड़े पदों के विषय में परिचर्चा सहित कॉलेज की पठान पाटन से संबंधित बिंदुओं पर भी विचार विमर्श किया गया। लेखा-जोखा कॉलेज के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं पर सहमति बनी। मौके पर विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ रंजीत सिंह, शिक्षाविद् सदस्य भूदेव कुमार, प्रदीप चिरानिया आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।