हिलसा मछली संरक्षण के लिए चला जागरुकता कार्यक्रम
राजमहल। नमामि गंगे के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद केंद्रीय अंतर स्थलीय मत्स्य के अनुसंधान संस्थान (बैरकपुर) के वैज्ञानिक/रिसर्च स्कॉलरों ने गंगा...
राजमहल। नमामि गंगे के तहत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद केंद्रीय अंतर स्थलीय मत्स्य के अनुसंधान संस्थान (बैरकपुर) के वैज्ञानिक/रिसर्च स्कॉलरों ने गंगा नदी में डाल्फिन व हिलसा मछली के संरक्षण को लेकर जागरुकता कार्यक्रम चलाया। कार्यक्रम का नेतृत्व डायरेक्टर डॉ बसंत कुमार दास ने किया। मौके पर राजमहल सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्रों के गंगा तटीय इलाके में हिलसा मछली के संरक्षण को लेकर मछली व्यवसाई व मछुआरा को जागरुक किया गया। डॉ सौरभ नंदी ने कहा कि हिलसा मछली फरक्का बराज से ऊपरी इलाके में नहीं पाया जाता था। विभाग के माध्यम से बड़ी हिलसा मछली व उसके बीज को गंगा नदी में डाला गया है । कुछ मछलियों को टैगिंग भी किया गया है। मौके पर देवलीना साधुकान, अर्घ कुणी, स्मृति समंतराय , उज्ज्वल हलदार सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।