Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsAuto Accident in Barhet Claims Driver s Life Several Injured

ऑटो दुर्घटना से चालक की मौत, तीन सवारी घायल

बरहेट थाना क्षेत्र के तलबड़िया चौक के पास एक ऑटो पलटने से चालक शाहजहां अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 16 Jan 2025 12:26 AM
share Share
Follow Us on
ऑटो दुर्घटना से चालक की मौत, तीन सवारी घायल

बरहेट। थाना क्षेत्र के तलबड़िया चौक के पास लिट्टीपाड़ा की ओर से बुधवार की शाम को सवारी लेकर बरहेट आने के क्रम में ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो चालक फुलभंगा गांव निवासी शाहजहां अंसारी (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार तलबड़िया चौक के पास अचानक बैल गाड़ी सामने आ गया। इससे टकरा कर ऑटो सीधे सड़क के नीचे खाई में जा पलटा। चालक का गंभीर रूप से घायल हो मौके पर दम तोड़ दिया। ऑटो पर सवार जिरिल भीठा गांव के जोनाधन मालतो (58), शिवि पहाड़िन (55) व सामुएल पहाड़िया (25) गम्भीर रूप से घायल हो गया। इधर, सूचना मिलते ही बरहेट थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। तीनों घायलों को बरहेट सीएचसी ले आया। डॉक्टर दिलीप कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। सामुएल पहाड़िया की स्थिति गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। मृतक का शव तथा ऑटो बरहेट थाना पुलिस ने बरामद कर छानबीन में जुटी थी।

दोनों पक्ष ने दर्ज कराया है केस

राजमहल, प्रतिनिधि।थाना क्षेत्र के चांयटोली में मारपीट के मामले को लेकर दो पक्षों ने एक दूसरे के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। एक पक्ष के मेरु लाल महतो ने मारपीट की घटना को लेकर 6 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है । दूसरे पक्ष के राजा कुमार मंडल ने मारपीट के मामले को लेकर 6 लोगों के विरुद्ध केस दर्ज करवाया है।थाना पुलिस दोनों मामलों की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

मां ने बेटे के खिलाफ दर्ज करवाई प्राथमिकी

राजमहल, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डेढ़गामा मंगलहाट निवासी एक मां ने अपने पुत्र के विरुद्ध मारपीट करने के मामले को लेकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

चार के खिलाफ केस

राजमहल प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के डेढ़गामा मंगलहाट की नेहा देवी ने मारपीट के मामले को लेकर सास, जेठ वं जेठानी सहित चार लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

पुलिस ने वारंटी के घर चिपकाया इश्तेहार

साहिबगंज। जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने बुधवार को पथरा के सोनात मरांडी के घर डुगडुगी बजा कर इश्तेहार चिपकाया। थाना प्रभारी शशि सिंह ने बताया कि वारंटी को कोर्ट में हाजिर करने को लेकर यह सूचना दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें