एक दिवसीय जलसा व दस्तारबंदी आयोजित
बरहेट प्रखंड के सोनाजोरी गांव स्थित इकबाल मेमोराइजिंग कुरान सेंटर में 15 फरवरी 2025 को एक दिवसीय जलसाह सह हाफीज-ए-कुरान के बच्चों का डिग्री समारोह आयोजित होगा। कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुरू होगा, जिसमें...
बरहेट प्रखंड क्षेत्र के सोनाजोरी गांव स्तिथ धार्मिक शिक्षण संस्थान इकबाल मेमोराइजिंग कुरान सेंटर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक दिवसीय जलसाह सह हाफीज - ए- कुरान के बच्चों का फरागत का डिग्री देने हेतु 15 फरवरी 2025(शनिवार) को आयोजित की गई है। वहीं इस संस्था के चेयरमैन मौलाना मुस्तफा कमाल फैजी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। वहीं ये कार्यक्रम सुबह 8 बजे शुभारंभ होगी तथा इसका समापन शाम को होगी। कार्यक्रम में कुरान के हाफीज बच्चों के सर पर दस्तार बंदी तथा कुरान मुकम्मल करने के उपलक्ष्य में हाफीज की डिग्री सौंपने का कार्यक्रम के बाद देश के विभिन्न सूबे से आमंत्रित धर्म गुरुओं द्वारा धार्मिक उपदेश का कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश के वाराणसी से मौलाना अब्दुल गफ्फार सलफी, सनाउल्लाह मदनी, मुंबई से जैद पटेल शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए विशेष परदा का इंतजाम किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।