Allegations Against Hospital Staff for Demanding Bribe for Patient Discharge in Sahibganj प्रसूता के परिजन ने अस्पताल की सहिया पर लगाया पैसे लेने का आरोप, Sahibganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsAllegations Against Hospital Staff for Demanding Bribe for Patient Discharge in Sahibganj

प्रसूता के परिजन ने अस्पताल की सहिया पर लगाया पैसे लेने का आरोप

साहिबगंज में एक प्रसूता के परिजन ने अस्पताल की सहिया पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। सुनील हेम्ब्रम ने कहा कि उनकी पत्नी को डिस्चार्ज कराने के लिए 500 रुपये मांगे गए। अस्पताल के सीएस ने मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 26 Dec 2024 09:53 PM
share Share
Follow Us on
प्रसूता के परिजन ने अस्पताल की  सहिया पर लगाया पैसे लेने का आरोप

प्रसूता के परिजन ने अस्पताल की सहिया पर लगाया पैसे लेने का आरोप साहिबगंज। मंडरो प्रखंड के भगैया के गौसाई के सुनील हेम्ब्रम ने सदर अस्पताल की एक सहिया पर मरीज को डिस्चार्ज कराने के नाम पर पांच सौ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। सुनील हेम्ब्रम ने बताया कि वे अपनी मीरू मुर्मू को प्रसव के लिए बीते 23 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। 24 को उसकी पत्नी का प्रसव हुआ। इसके बाद गुरुवार को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया । लेकिन खुद को सहिया बताने वाली एक महिला ने उससे डिस्चार्ज कराने के नाम पर पांच सौ रुपया की मांग की। इधर, सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि इस मामले में दोषी को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में मरीज के परिजन डीएस को तुरंत आवेदन दें। इसपर कार्रवाई जरूर की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।