प्रसूता के परिजन ने अस्पताल की सहिया पर लगाया पैसे लेने का आरोप
साहिबगंज में एक प्रसूता के परिजन ने अस्पताल की सहिया पर पैसे मांगने का आरोप लगाया है। सुनील हेम्ब्रम ने कहा कि उनकी पत्नी को डिस्चार्ज कराने के लिए 500 रुपये मांगे गए। अस्पताल के सीएस ने मामले की जांच...

प्रसूता के परिजन ने अस्पताल की सहिया पर लगाया पैसे लेने का आरोप साहिबगंज। मंडरो प्रखंड के भगैया के गौसाई के सुनील हेम्ब्रम ने सदर अस्पताल की एक सहिया पर मरीज को डिस्चार्ज कराने के नाम पर पांच सौ रुपये मांगने का आरोप लगाया है। सुनील हेम्ब्रम ने बताया कि वे अपनी मीरू मुर्मू को प्रसव के लिए बीते 23 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया था। 24 को उसकी पत्नी का प्रसव हुआ। इसके बाद गुरुवार को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया । लेकिन खुद को सहिया बताने वाली एक महिला ने उससे डिस्चार्ज कराने के नाम पर पांच सौ रुपया की मांग की। इधर, सीएस डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने बताया कि इस मामले में दोषी को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में मरीज के परिजन डीएस को तुरंत आवेदन दें। इसपर कार्रवाई जरूर की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।