दो दिवसीय कृषि मेला सह फल सब्जी प्रदर्शनी शुरू
साहिबगंज में जिला कृषि विभाग द्वारा दो दिवसीय कृषि मेला सह फल सब्जी प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। विधायक धनंजय सोरेन और अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इस मेले में किसानों ने...
साहिबगंज। जिला कृषि विभाग की ओर से जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि मेला सह फल सब्जी प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरूवार को किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन बोरियो विधायक धनंजय सोरेन, डीसी हेमंत सती, डीडीसी सतीश चन्द्रा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिला संयुक्त कृषि भवन परिसर में पीछे की तरफ उक्त मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन हुआ है। मेला में किसानों ने अपने अपने उत्कृष्ट उत्पादों आदि का प्रदर्शन किया। वहीं कृषि मेला के दौरान किसानों को उन्नत तकनीक से खेती करने आदि को लेकर भी टिप्स दिये गये। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का के अलावा कृषि विभाग व आत्मा अभिकरण के कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।