ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजमाइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से 80 हजार लूटे

माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से 80 हजार लूटे

उधवा-बरहड़वा एनएच 80 पर मोहनपुर के पास बुधवार की दोपहर स्पंदना माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से अपराधियों ने 80हजार रुपए लूट...

माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मी से 80 हजार लूटे
हिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजWed, 22 Aug 2018 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

उधवा-बरहड़वा एनएच 80 पर मोहनपुर के पास बुधवार की दोपहर स्पंदना माइक्रोफाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से अपराधियों ने 80हजार रुपए लूट लिए। जानकारी के अनुसार स्पंदना माइक्रोफाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी राजमहल से रुपया कलेक्शन कर बाइक से बरहरवा जा रहे थे। इसी दौरान थाना से करीब एक किलोमीटर दूरी पर पुल के पास पहले से धात लगाए नकाब पोश अपराधियों ने दोनों कर्मचारियों से हथियार के बल पर रुपए लूटकर बरहरवा की ओर भाग निकले। इस दौरान अपराधियों द्वारा दो राउंड हवाई फायरिंग करने की भी चर्चा है। लूट के बाद कम्पनी के दोनों एजेंट राधानगर थाना पहुंच घटना की जानकारी दी। उधर, घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रयाग दास व एएसआई प्रभा शंकर दुबे ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कम्पनी के विकास वकील व श्रवण कुमार बालाजी दोनों साप्ताहिक कलेक्शन कर बरहड़वा लौट रहे थे। बरहरवा में इस माइक्रोफाइनेंस कम्पनी का क्षेत्रीय कार्यालय है । कम्पनी राजमहल व उधवा के कई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कर्ज देती है। बकरीद पर छुट्टी के बावजूद कम्पनी द्वारा समूह की महिलाओं से कर्ज के रुपए वसूली करना चर्चा का विषय बना है। समाचार लिखे जाने तक राधानगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। थाना प्रभारी प्रयाग दास ने सिर्फ 80 हजार लूट की पुष्टि की है

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें