मोतीपहाड़ी में 14-16 मई तक होगा लीला संकीर्त्तन
बोरियो के मोतीपहाड़ी स्कूल परिसर में 14-16 मई तक 78वां लीला संकीर्त्तन आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का समापन 17 मई को धुलाट के साथ होगा। कीर्त्तन में विभिन्न दलों द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जिसमें...
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 11 May 2025 05:17 PM

बोरियो। प्रखंड के मोतीपहाड़ी स्कूल परिसर के समीप हरिनाम चौबीस प्रहर 78 वां लीला संकीर्त्तन 14-16 मई तक आयोजित होगा। 17 मई को धुलाट के साथ समापन होगा। कीर्त्तन समिति के सरजू साह ने बताया कि कीर्त्तन में हिन्दी दल में सरिता देवी पिपरा (गोड्डा),महंत खगेश चौधरी एवं छविलाल मनिहारी, बिनोद यादव कस्तुरी(गोड्डा) एवं बंगला दल के सुधा रानी बहरमपुर (बंगाल), भारती हांसदा गाजोल मालदा द्वारा कीर्त्तन प्रस्तुत किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।