Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंज54-Foot Kanwar Yatra Reaches Shivgadi Grand Welcome

54 फीट का कांवड़ यात्रा पहुंचा शिवगादी, स्वागत

धर्म जागरण जत्था की और से 54 फीट का कांवड़ लेकर साहिबगंज से चले विराट कांवरिया यात्रा बुधवार को शिवागादी धाम पहुंचा। श्रद्धालुओं ने पंचकठिया में रात्रि विश्राम किया, और बरहेट बाजार में भव्य स्वागत...

54 फीट का कांवड़ यात्रा पहुंचा शिवगादी, स्वागत
Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजWed, 7 Aug 2024 05:25 PM
हमें फॉलो करें

54 फीट का कांवड़ यात्रा पहुंचा शिवगादी, स्वागत बरहेट। धर्म जागरण जत्था की और से 54 फीट का कांवड़ लेकर साहिबगंज से चले विराट कांवरिया यात्रा बुधवार को शिवागादी धाम पहुंचा। इससे पहले मंगलवार की रात को पंचकठिया स्थित क्रांति स्थल के पास यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने रात्रि विश्राम किया । पंचकठिया बाजार वासियों ने श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। कांवरियों को नींबू पानी , गर्मपानी,मेडिकल निशुल्क सेवा दी । रात्रि में भक्ति जागरण कार्यक्रम हुआ। 54 फीट कांवर को देखने आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटी । बुधवार की सुबह कांवर यात्रा शिवगादी के लिए प्रस्थान किया। बरहेट बाजार में भी भव्य स्वागत किया गया। शिवगादी में बारी-बारी से कांवर यात्रा दल में शामिल श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना की। मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रूपक शाह, सचिव उत्पल दत्त,संजय गुप्ता, अमित चौधरी,बिपिन रूज, श्रीकांत सेन , सुरेश साह , अर्जुन आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें