ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड साहिबगंजबरहरवा में आगलगी में 13 घर स्वाहा

बरहरवा में आगलगी में 13 घर स्वाहा

बरहड़वा, प्रतिनिधि। प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत भावनंदपुर गांव में आग लगने से एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बरारी पंचायत...

बरहरवा में आगलगी में 13 घर स्वाहा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,साहिबगंजMon, 13 Nov 2023 05:01 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत भावनंदपुर गांव में आग लगने से एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार बरारी पंचायत के भवानन्दपुर गांव के ग्रामीणों के अनुसार बिजली के शॉर्ट सर्किट से पुवाल पल्ले में चिंगारी गिरी और आग लग गई और देखते ही देखते पूरा गांव में कोहराम मच गया। एक घर से दूसरे घर मे आग लगते लगते 13 घर मे धू धू कर आग लग गई और जलकर राख हो गई। वहीं पीड़ित महिला माहेला वेवा, पति स्वर्गीय नईमुद्दीन शेख का पूरा आशियाना ही उजड़ गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि आग के चपेट से मेरा घर पूरा तरह जल कर राख हो गया। जिससे हमारा बैंक खाता, ₹35000 नगद, चांदी का माला, पायल सहित अन्य सामग्री जलकर राख हो गया। यहां तक की अभी मुझे सर छुपाने का जगह तक नहीं बचा है। वही स्थानीय लोगों के काफी मशक्कत के उपरांत पंपसेट एवं अन्य के माध्यम से आग पर काबू पाया जा सका। तब तक गांव के कोदबनु बेवा,कुरान शेख,मोजामेल शेख, एनामुल शेख, मोतिबूर शेख सहित 13 घरों में आग लग चुकी थी। वहीं घटना की जानकारी के मिलने के साथ ही कांग्रेस के बरारी पंचायत अध्यक्ष शरद मंडल, उप मुखिया शिवानी मंडल मौके पर पहुंचकर मामले का जायजा लेते हुए पीड़ित लोगों को संतावना दिया है।्र

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें