rape-murder case of wife of MLA representative in Latehar Jharkhand Police arrest one for झारखंड में विधायक प्रतिनिधि की पत्नी की रेप के बाद हत्या, पुलिस ने पति के करीबी को दबोचा, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़rape-murder case of wife of MLA representative in Latehar Jharkhand Police arrest one for

झारखंड में विधायक प्रतिनिधि की पत्नी की रेप के बाद हत्या, पुलिस ने पति के करीबी को दबोचा

एसडीपीओ ने आगे कहा, 'तलाशी के दौरान बरेशांड इलाके के एक जंगल में पुलिस को शनिवार को एक महिला का शव मिला। जिसे देखने से पहली नजर में यह हत्या का मामला प्रतीत हुआ

Sourabh Jain पीटीआई, लातेहार, झारखंडTue, 30 Sep 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में विधायक प्रतिनिधि की पत्नी की रेप के बाद हत्या, पुलिस ने पति के करीबी को दबोचा

झारखंड की लातेहार जिला पुलिस ने हाल ही में एक महिला के साथ हुए बलात्कार और इसके बाद उसकी हत्या की वारदात का खुलासा करने का दावा करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। मृतक महिला स्थानीय विधायक प्रतिनिधि की पत्नी थी, वहीं वारदात का आरोपी पीड़िता के पति का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, उसी गांव के रहने वाले आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या करने की बात कबूल कर ली।

महुआ दंड के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शिव पूजन बहेलिया ने मामले की जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि विधायक के प्रतिनिधि ने शुक्रवार शाम को बरेशांड थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

एसडीपीओ ने आगे कहा, 'तलाशी के दौरान बरेशांड इलाके के एक जंगल में पुलिस को शनिवार को एक महिला का शव मिला। जिसे देखने से पहली नजर में यह हत्या का मामला प्रतीत हुआ, जिसके बाद हमने हत्या के एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया।' पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महिला के पति का रिश्तेदार है।

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, 'आरोपी ने दावा किया कि वह महिला को जानता था और शुक्रवार दोपहर जब वह जंगल में दांत साफ करने वाली टहनियां इकट्ठा करने गई थी, तब उसने उसके साथ बलात्कार किया था। जब महिला ने उसके कृत्य के बारे में गांव वालों को बताने की धमकी दी, तो आरोपी शख्स ने कुल्हाड़ी से वार करके उसकी हत्या कर दी।'

पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बताए गए स्थान से पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। साथ ही इस मामले में आगे जांच जारी रहने की बात कही है।