सब्जी खरीदने आए युवक की बाइक गायब, केस दर्ज
नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार स्थित नर्सरी से सब्जी खरीदने आए युवक की बाइक चोरी हो गई। विकास कुमार ने थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 Aug 2024 04:59 PM
नामकुम, संवाददाता। थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार स्थित नर्सरी से सब्जी खरीदने आए युवक की बाइक चोरी हो गई। घटना रविवार रात की है। इस मामले में पीड़ित विकास कुमार शाह ने नामकुम थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में विकास ने बताया है कि वह रविवार की रात लगभग आठ बजे नामकुम सब्जी बाजार स्थित नर्सरी के पास बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने गया था। थानेदार ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि विकास के आवेदन पर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।