Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीYoung man dies due to lightning strike in Rahe village

राहे में वज्रपात से एक युवक की मौत

थाना क्षेत्र के चुतरूडीह-खटंगा गांव में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम सर्वेश्वर अहीर था। पुलिस पहुंची और परिजनों को सांत्वना दी। दौरान, दूसरे गांव में पेड़ गिरने से घर क्षतिग्रस्त हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 Aug 2024 04:56 PM
share Share

राहे, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के चुतरूडीह-खटंगा गांव के बीच खेत में वज्रपात से एक युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार की शाम चार बजे की है। मृतक 45 वर्षीय सर्वेश्वर अहीर खटंगा गांव का निवासी था। घटना की सूचना मिलने पर राहे पुलिस मुखिया प्रतिनिधि चरण सिंह मुंडा, पंकज प्रमाणिक, परीक्षित अहीर घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों को सांत्वना दी। उसी दौरान राहे चौक बाजार में वज्रपात हुआ था, जहां मनोहर महतो के घर के सामने दर्जनों लोगों बारिश से बच रहे थे। हालांकि सभी लोग बाल-बाल बच गए। इधर, लोवाहातू गांव में तेज बारिश से जीतलाल कुमार मंडल के घर पर पीपल पेड़ गिरने से पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया है। घर में रखी मोटरसाइकिल चकनाचूर हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें