संत जेवियर्स कॉलेज में मना योग दिवस
रांची में संत जेवियर्स कॉलेज की एनसीसी इकाई और आईक्यूएसी ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य अतिथि प्राचार्य फादर प्रदीप रॉबर्ट कुजूर ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। लगभग 140 एनसीसी कैडेटों और 50...

रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज की एनसीसी इकाई और आईक्यूएसी की ओर से शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य फादर प्रदीप रॉबर्ट कुजूर उपस्थित थे। उन्होंने युवाओं के लिए मानसिक शांति और शारीरिक मजबूती के विकास में योग की भूमिका को रेखांकित किया। उपप्राचार्य फादर अजय अरुण मिंज ने भी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। योग प्रशिक्षक शशि प्रिया के मार्गदर्शन में लगभग 140 एनसीसी कैडेटों और 50 एनएसएस स्वयंसेवकों ने योगासन और प्राणायाम के माध्यम से समग्र स्वास्थ्य की ओर कदम बढ़ाया। शिक्षकों और कर्मचारियों की भी भागीदारी रही। एएनओ कैप्टन डॉ प्रिया श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।