ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को प्लेटफॉर्म की जरूरत : सन्नी
चान्हो के मदई मैदान में विश्व आदिवासी दिवस पर फुटबॉल मैच का फाइनल खेला गया। आरसी रानीचाचो ने युवा विकास संघ झिंझरी को 5-4 से हराया। महिला फाइनल में हुरहुरी की टीम ने जीत दर्ज की। विजेताओं को नगद इनाम...
चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के मदई मैदान में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर क्रांति क्लब मदई द्वारा फुटबॉल मैच का फाइनल खेला गया। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सन्नी टोप्पो, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य आशुतोष तिवारी, मुखिया भोला उरांव ने मैच का उद्घाटन किया। फाइनल मुकाबले में आरसी रानीचाचो ने युवा विकास संघ झिंझरी को पेनॉल्टी शूटआउट में 5-4 से हराया। वहीं सन्नी टोप्पो ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा भरी है उन्हें एक प्लेटफॉर्म की जरूरत है। इस तरह के मुकाबलों से प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। वहीं आशुतोष तिवारी ने कहा कि आज कई प्रतिभावान खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का नाम रोशन कर रहे हैं। इससे पहले महिला फुटबॉल का फाइनल मैच आदिवासी युवा क्लब चुटियो और शहीद सुनील सिंह क्लब हुरहुरी के बीच खेला गया। हुरहुरी की टीम शानदार खेलते हुए एक गोल से विजयी हुए। विजेता टीम को 10 हजार रुपये नगद, एक खस्सी और ट्रॉफी प्रदान की। मौके पर अध्यक्ष महदेव उरांव, सचिव संदीप उरांव और कोषाध्यक्ष शशि कच्छप आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।