संत जेवियर्स कॉलेज में अंगदान के महत्व को समझाया गया
रांची में संत जेवियर्स कॉलेज की 1/3 कंपनी एनसीसी और आईक्यूएसी द्वारा विश्व अंगदान दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें 150 एनसीसी कैडेट्स और छात्रों ने भाग लिया। विशेषज्ञों ने अंगदान के...
रांची, विशेष संवाददाता। संत जेवियर्स कॉलेज की 1/3 कंपनी एनसीसी व आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल (आईक्यूएसी) की ओर से मंगलवार को विश्व अंगदान दिवस पर जागरुकता कार्यक्रम हुआ। इसमें 150 एनसीसी कैडेटों व छात्रों भाग लिया। कार्यक्रम में अंगदान के महत्व और जीवन बचाने पर इसके प्रभाव को समझाया गया। एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ प्रिया श्रीवास्तव ने अंगदान के महत्व और समाज को इसके लाभ पर बात की। राज्य अंग और ऊत्तक प्रत्यारोपण संगठन, झारखंड के विशेषज्ञों की एक टीम, जिसमें डॉ राजीव रंजन, साल्विया शार्ली और डॉ स्वाति शामिल, ने अंगदान पर अंतर्दृष्टि और जानकारी प्रदान की। उन्होंने एनसीसी कैडेटों को दूसरों के लिए एक उदाहरण स्थापित करते हुए अंगदाता बनने के लिए प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।