दिव्यायन में ऊर्जा एवं जल संरक्षण पर कार्यशाला हुई
दाता। मोरहाबादी में रामकृष्ण मिशन आश्रम के दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को किसान एवं अन्य हितधारक के लिए ऊर्जा एवं जल संरक्षण को लेकर...
फोटो
रांची, वरीय संवाददाता। मोरहाबादी में रामकृष्ण मिशन आश्रम के दिव्यायन कृषि विज्ञान केंद्र में मंगलवार को किसान एवं अन्य हितधारक के लिए ऊर्जा एवं जल संरक्षण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं ने किसान समेत अन्य से गैर परम्परागत उर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया। कहा गया कि इससे नवीकरणीय उर्जा प्रणाली के उपयोग एवं स्रोत के विपणन को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए तकनीकी जानकारी जरूरी है। आश्रम के सह सचिव स्वामी अंतरानंद महाराज, केवीके के कार्यक्रम समन्वयक डॉ एके सिंह, डॉ व्यास ने अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में केवीके के कृषि अभियंता ओपी शर्मा, डॉ राजेश कुमार, डॉ मनोज सिंह, अरुण भक्त, प्रफुल्ल सिओ, निशा सिंह, प्रियंका श्रुति, सोनिया, श्याम कुमार समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।