महिलाओं को योजनाओं को लेकर किया जागरूक
प्रखंड के जेएसएलपीएस कार्यालय के द्वारा नीमडीह ओर चिरगालडीह ग्राम संगठन कार्यालय में महिलाओं के बीच बीमा दावा/क्लेम जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीSun, 19 Mar 2023 01:30 AM
ऐप पर पढ़ें
सोनाहातू। प्रखंड के जेएसएलपीएस कार्यालय के द्वारा नीमडीह ओर चिरगालडीह ग्राम संगठन कार्यालय में महिलाओं के बीच बीमा दावा/क्लेम जागरूकता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरकार द्वारा चलायी जाने वाली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के बारे में जानकारी दी गयी। बीमा लाभुकों के मृत्यु के पश्चात किस तरह बीमा का दावा करना है व क्या-क्या कागजात की आवश्यकता होती है, इसके बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान उपस्थित सभी महिलाओं को बीमा कराने का शपथ दिलाई गई। मौके पर बीपीएम अभिलाषा कुमारी, ललीत कुमार, धनेश्वर अहीर ,दीपक कुम्हार शीला देवी,आदि मौजूद थी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।