Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीJharkhand Women Flock to Camps for Mukhyamantri Maiyya Samman Yojana Enrollment

खूंटी में ऑफलाईन 40 हजार आवेदन लिए गए, 35 हजार हुए ऑनलाईन

झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने को महिलाएं लगातार शिविरों में पहुंचकर आवेदन जमा कर रहीं हैं। रविवार को अवकाश के दिन भी लाभुकों के

खूंटी में ऑफलाईन 40 हजार आवेदन लिए गए, 35 हजार हुए ऑनलाईन
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 Aug 2024 08:02 PM
हमें फॉलो करें

खूंटी, संवाददाता। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने को महिलाएं लगातार शिविरों में पहुंचकर आवेदन जमा कर रहीं हैं। रविवार को अवकाश के दिन भी लाभुकों की सहूलियत के लिए जिले के सभी 86 पंचायतों एवं नगर पंचायत के चिन्हित स्थानों पर कैंप का आयोजन कर लाभुकों से आवेदन लिए गए। इस दौरान कैंपों में लाभुकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है, जिले के 21 से 50 आयुवर्ग की महिलाएं एवं बहनों ने कैंप में पहुंचकर अपना आवेदन भरकर जमा किया। सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा बताया गया कि खूंटी जिले में 10 अगस्त तक 40 हजार से अधिक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 35 हज़ार से अधिक आवेदनों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर सुनिश्चित करा लिया गया है।

शिविरों में योजना के वृहद रूप से प्रचार-प्रसार हेतु लगाए गए सेल्फी पॉइंट पर लाभुक उत्साहित होकर अपनी तस्वीरें भी खिंचवाते दिखे। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा राज्य के 50 लाख महिलाओं को आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।

राज्य सरकार ने आवेदन जमा करने की प्रक्रिया को किया सरल

वहीं राज्य सरकार द्वारा आवेदन प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है। ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म जमा करने में आने वाली तकनीकी समस्या का सामना लाभुकों को ना करना पड़े, जिसे लेकर सरकार द्वारा आठ अगस्त से लाभुकों से ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म जमा करने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लाभुकों से लिए जाने वाले दस्तावेज को भी काफी सरल रखा गया है, 21 से 50 आयुवर्ग की महिलाओं को सिर्फ 4 दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता है और वह आसानी से योजना का लाभ ले सकती हैं। दस्तावेजों में मुख्य रूप से एक पासपोर्ट साईज फोटो, आधार कार्ड की छायाप्रति, बैंक पासबुक की छायाप्रति एवं राशन कार्ड की छायाप्रति आवेदन के साथ देना होगा। जिस लाभुक का राशन कार्ड में नाम नहीं है, उनके लिए उनके पिता या पति का राशन कार्ड मान्य होगा। झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 आयुवर्ग की महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति माह यानी हर साल 12 हजार रुपये मिलेंगे।

उपायुक्त के निदेश पर अधिकारी-कर्मी सक्रिय

उपायुक्त लोकेश मिश्रा के दिए निर्देश पर पदाधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाते हुए लाभुकों से आवेदन लेने की प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहे हैं। वहीं अधिक से अधिक लाभुकों को योजना से आच्छादित करने को लेकर जिले में एलईडी प्रचार वाहन की सहायता से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लाभुकों को योजना की पूर्ण जानकारी एवं उनके क्षेत्र में आयोजित होने वाले कैम्प की जानकारी दी जा रही है। जिससे अधिक से अधिक संख्या में लाभुक जागरूक होकर राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना का लाभ ले सके। वहीं पंचायतों एवं नगर पंचायत के चिन्हित स्थानों पर आयोजित होने वाले कैम्पों के आयोजन में जिले के वरीय पदाधिकारी, प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस दौरान कैम्पों में पहुंचकर आवेदन प्रक्रिया एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें