ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीबीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए 14 से आवेदन दे सकेंगे

बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए 14 से आवेदन दे सकेंगे

बीएससी नर्सिंग कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा अक्तूबर माह में आयोजित होगा। इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) में आॅनलाइन आवेदन 14 अगस्त से लिया जा रहा...

बीएससी नर्सिंग कोर्स के लिए 14 से आवेदन दे सकेंगे
हिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 13 Aug 2020 03:06 AM
ऐप पर पढ़ें

बीएससी नर्सिंग कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा अक्तूबर माह में आयोजित होगा। इसके लिए झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीईसीईबी) में आॅनलाइन आवेदन 14 अगस्त से लिया जा रहा है। पर्षद ने इस संदर्भ में अधिसूचना जारी कर बताया है कि आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 सितंबर है। परीक्षा बीएससी नर्सिंग बेसिक और पोस्ट बेसिक कोर्स के लिए लिया जा रहा है। बेसिक बीएससी नर्सिंग कोर्स सिर्फ महिलाओं के लिए है, जबकि पोस्ट बेसिक कोर्स पुरुषों के लिए है। प्रवेश परीक्षा में सफल होने के बाद सभी का नामांकन रिम्स के नर्सिंग काॅलेज में लिया जा सकेगा। नामांकन मंे राज्य सरकार द्वारा जारी आरक्षण नीति प्रभावी होगी। पर्षद ने बताया है कि उम्मीदवार लगातार पर्षद के वेबसाईट से अपडेट हो सकते हैं। आगे की सारी जानकारी वेबसाईट पर जारी की जाएगी। --बीएससी नर्सिंग बेसिक कोर्स के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरुरी है। उम्मीदवार को 12वीं कक्षा में पीसीबी विषय के साछ 45 प्रतिशत अंक आया हो। वहीं, बीएससी नर्सिंग पोस्ट बेसिक कोर्स के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरुरी है। साथ ही उम्मीदवार को स्टेट नर्स रजिस्ट्रेशसन काउंसिल से जनरल नर्सिंग में सर्टिफिकेट प्राप्त होना जरुरी है। बेसिक कोर्स के लिए न्यनतम आयु 17 वर्ष और पोस्ट बेसिक कोर्स के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 साल हो सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें