ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीजब भी घर से निकलें झोला साथ रखें: मंत्री

जब भी घर से निकलें झोला साथ रखें: मंत्री

नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से 5000 पेपर बैग का वितरण किया। मंत्री ने ये पेपर...

जब भी घर से निकलें झोला साथ रखें: मंत्री
हिन्दुस्तान टीम,रांचीWed, 22 Nov 2017 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त शांतनु कुमार अग्रहरि ने शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के उद्देश्य से 5000 पेपर बैग का वितरण किया। मंत्री ने ये पेपर बैग मोरहाबादी सब्जी मंडी व नागाबाबा खटाल सब्जी मंडी में दुकानदारों व ग्राहकों के बीच में बांटें। इस दौरान मंत्री ने कहा कि प्लास्टिक बैग अब पूरी तरह से बैन हो गया है। इसलिए इसका उपयोग अब कोई न करें। उन्होंने लोगों से भी अपील किया कि जब भी घर से निकलें। एक झोला साथ में लेकर निकलें। मेयर ने इस दौरान दुकानदारों से आग्रह किया कि पॉलिथीन हम सबों के लिए घातक है। इसे अब उपयोग न करने का प्रण लें। मौके पर सिटी मैनेजर संदीप कुमार,अंबुज सिंह मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें