Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWealth Creation Requires Discipline Continuity and Patience Kotak Mahindra

अच्छे रिटर्न के लिए धैर्य बनाएं रखें निवेशक: मेहता

रांची में कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के मनीष मेहता ने कहा कि वेल्थ क्रिएशन के लिए अनुशासन, निरंतरता और धैर्य की आवश्यकता है। रांची में निवेशकों में एसआईपी की लोकप्रियता बढ़ रही है, जबकि बाजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 19 Feb 2025 08:27 PM
share Share
Follow Us on
अच्छे रिटर्न के लिए धैर्य बनाएं रखें निवेशक: मेहता

रांची, संवाददाता। वेल्थ क्रिएशन के लिए अनुशासन, निरंतरता और धैर्य की जरूरत है। रांची के निवेशकों में निवेश की अच्छी समझ है। यही वजह है कि रांची में एसआईपी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। ये बातें कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के नेशनल सेल्स, मार्केटिंग एंड डिजिटल बिजनेस हेड मनीष मेहता ने बुधवार को रांची में कही। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में बाजार थोड़ा अस्थिर है, इसकी वजह से खासकर नए निवेशकों में घबराहट है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि बाजार में निवेश कर अच्छा रिटर्न हासिल करने के लिए उथल-पुथल के बीच भी धैर्य बनाए रखना है। निवेश को बढ़ने के लिए पूरा समय देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अस्थिरता के समय में भी, एसआईपी नियमित और अनुशासित निवेशकों के लिए बाजार में उतार-चढ़ाव को मैनेज करने के लिए बैलेंसिंग एजेंट के रूप में काम करता है। मौके पर कंपनी के झारखंड हेड कौशिक मजूमदार, प्रबंधक ओम प्रकाश गुप्ता, कुश राज सहित कई अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें