बिहार में है हमारा एलायंस, इसलिए एनडीए के लिए कर रहे काम : खीरू महतो
लोकसभा चुनाव 2024 में सीट नहीं मिलने से जदयू की नाराजगी आई सामने, जदयू कार्यसमिति की बैठक में केंद्र में एनडीए के 400 पार के लक्ष्य को लेकर बनी...
रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो।
बिहार में एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद प्रदेश की चौदह लोकसभा सीटों में एक भी सीट जनता दल यूनाइटेड (जदयू) को नहीं मिली। इससे पार्टी में नाराजगी है। प्रदेश जदयू कार्यसमिति की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो ने बताया है कि लोकसभा चुनाव में झारखंड में हमारा भाजपा के साथ कोई एलायंस नहीं है, जब यहां चुनाव लड़ते तभी एलायंस होता। हालांकि बिहार में भाजपा-जदयू के बीच एलायंस है, इसलिए पार्टी झारखंड में एनडीए गठबंधन के लिए काम करेगी।
उन्होंने कहा है कि मंगलवार से जदयू कार्यकर्ता प्रखंडवार दौरा कर भाजपा प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने का काम करेंगे। खीरू महतो से जब पूछा गया कि गिरिडीह सीट से चुनाव लड़ रही आजसू पार्टी एनडीए का हिस्सा है। क्या आजसू को प्रदेश जदयू का समर्थन रहेगा। इस पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि आजसू के नेता जदयू से कोई बात कर ही नहीं कर रहे हैं। भाजपा नेता कर रहे हैं। जिसको सहयोग चाहिए, अगर वे बात करेंगे तो जदयू पार्टी विचार करेगी।
400 पार के लक्ष्य को साकार कर देश में लानी है मजबूत सरकार
जदयू प्रदेश कार्यसमिति की एक दिवसीय बैठक सोमवार को राजधानी स्थित प्रेस क्लब में हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ने की। वहीं, मंच का संचालन भगवान सिंह ने किया। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष एवं सभी प्रकोष्ठ अध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के साथ समन्वय स्थापित कर चुनाव में सहयोग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अबकी बार 400 पार के लक्ष्य को साकार करना है और पुनः देश में मजबूत सरकार लानी है।
संजय सेठ ने नामांकन में शामिल होने का किया अनुरोध
कार्यसमिति की बैठक से पूर्व रांची सीट से भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने खीरू महतो से उनके निवास पर मुलाकात कर उन्हें दो मई को अपने नामांकन में शामिल होने का अनुरोध किया। इस दौरान पार्टी के प्रदेश महासचिव श्रवण कुमार, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार, भाजपा नेता संजीव साहू भी उपस्थित रहे। खीरू महतो ने भाजपा प्रत्याशी को शुभकामना और जीत की अग्रिम बधाई दी।
बैठक में जदयू कई नेता थे उपस्थित
जदयू कार्यसमिति की बैठक में जदयू नेता डॉ आफताब जमिल, श्रवण कुमार, भगवान सिंह, सुशील सिंह, सागर कुमार, निर्मल सिंह, रेणु गोपीनाथ, शैलेंद्र महतो, पिंटू सिंह, राजू महतो, दुष्यंत पटेल, अर्जुन मेहता, सरयू गोप, आशा शर्मा, बिगा मिंज, कौशल कुमार, उदय सिंह, नागमणि सिन्हा, संजय ठाकुर, अखिलेश राय, उपेंद्र सिंह, दीप नारायण सिंह, रामाशीष डांगी, प्रदीप महतो, तेतरा महतो, रामजी प्रसाद एवं अन्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।