Water Supply Disruption Affects Over 400 000 Residents in Ranchi रुक्का में दस दिन में दूसरी बार लीकेज, 4 लाख को पानी नहीं, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWater Supply Disruption Affects Over 400 000 Residents in Ranchi

रुक्का में दस दिन में दूसरी बार लीकेज, 4 लाख को पानी नहीं

रांची में शनिवार को चार लाख से अधिक लोगों को नल से जल नहीं मिला। प्रभावित क्षेत्रों के लोग पानी के लिए परेशान रहे और बाजार से पानी खरीदने को मजबूर हुए। बूटी जलागार से संबंधित पाइपलाइन में रिसाव के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 29 Dec 2024 02:14 AM
share Share
Follow Us on
रुक्का में दस दिन में दूसरी बार लीकेज, 4 लाख को पानी नहीं

रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी की घनी बसी आबादी वाले इलाके में शनिवार को चार लाख से अधिक लोगों को नल से जल नहीं मिला। घरों में जरूरत भर पानी के लिए प्रभावित क्षेत्र के लोग दिनभर परेशान रहे। लोगों ने बाजार से जार व बोतलबंद पानी की खरीदारी कर किसी तरह काम चलाया। इसके बावजूद घरों में दिनचर्या से लेकर रसोईघर तक का काम प्रभावित रहा। बूटी जलागार से जुड़े रातू रोड लाइन से जलापूर्ति ठप रहने से मलिन बस्ती व गली-कूचों में रहने वाले लोगों की परेशानी ज्यादा बढ़ी रही। संबंधित क्षेत्र के लोगों की निगम के चापानल एवं मिनी एचवाईडीटी देर शाम तक भीड़ पानी लेने के लिए जुटी रही। रुक्का में पाइप लाइन में लिकेज से भारी रिसाव

पीएचइडी के रुक्का जलशोधन केंद्र-बूटी जलागार पाइप लाइन में से एक में शुक्रवार को देर रात में रिसाव शुरू हो गया। मुख्य पाइप लाइन के 42 ईंच व्यास वाले एमएस पाइप का ज्वायंट खुलने व एक हस्सिा के क्षतग्रिस्त होने से समस्या सामने आई। जानकारी होने के बाद इस लाइन से जलापूर्ति प्लांट से बंद कर दिया गया। पीएचइडीकर्मियों की टीम ने शनिवार को दिन में पाइप की मरम्मत का काम शुरू किया, जो रात नौ बजे के बाद पूरा हुआ। इसके बाद पाइप लाइन की टेस्टिंग की गई, फिर रात 11 बजे से इस पाइप लाइन को चालू कर पानी बूटी जलागार तक भेजने का काम शुरू हुआ। रुक्का प्लांट से चार मुख्य पाइप लाइन से बूटी जलागार तक पानी पहुंचाया जाता है। एक पाइप के क्षतग्रिस्त होने से दो मोटर ही प्लांट में दिनभर चले। इस कारण रातू रोड लाइन से पानी की आपूर्ति संभव नहीं हो सकी। बूटी सम्प से शाम में टाउन लाइन से पानी संबंधित इलाके में भेजा गया। वहीं देर रात में जिला स्कूल लाइन से भी पानी जलमीनार तक भेजा गया। अब रातू रोड लाइन से रविवार को दिन में जलापूर्ति की जाएगी।

यह इलाके रहे प्रभावित

रातू रोड लाइन से जलापूर्ति नहीं होने से बरियातू रोड, मोरहाबादी, रातू रोड में देवी मंडप मुहाने तक सड़क के दोनों छोर की घनी बसी आबादी, शिवपुरी, हरमू रोड में पुरानी रांची तक, किशोरगंज, इरगू टोली, गौशाला रोड, मेकी रोड, महावीर चौक का कुछ हस्सिा, न्यू मार्केट इलाके में लोगों को नल से जल नहीं मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।