गेतलसूद डैम का जलस्तर 34 फीट से ऊपर पहुंचा, दो रेडियल गेट खोलकर बहाया जा रहा पानी
अनगड़ा के गेतलसूद डैम का जलस्तर 34 फीट से ऊपर पहुँच गया है। सोमवार शाम को अधिकारियों ने गेट नंबर तीन और चार को खोलकर पानी बहाने का निर्णय लिया। बारिश के कारण जलस्तर तेजी से बढ़ा और 48 घंटे में गेट...
अनगड़ा, प्रतिनिधि। गेतलसूद डैम का जलस्तर सोमवार को 34 फीट से ऊपर पहुंचने के बाद शाम पांच बजे गेट नंबर तीन और चार को तीन इंच खोलकर पानी बहाया जा रहा है। खतरे का निशान 35 फीट के लगभग जलस्तर पहुंचते ही विभाग के अधिकारियों ने गेट खोलने का निर्णय लिया। ज्ञात हो कि 14 अगस्त को जलस्तर 32 फीट से अधिक होने के बाद रेडियल गेट से खोलकर बहाया गया था। जलस्तर नियंत्रण में होने के बाद पिछले शनिवार को गेट बंद कर दिया गया था। लेकिन रविवार की रात हुई बारिश से जलस्तर अचानक बढ़ गया और 48 घंटे के अंदर सोमवार की शाम साढ़े पांच बजे अधिकारियों ने गेट खोलने का निर्णय लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।