ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीनक्सल प्रभावित इलाकों में जमकर बरसे वोट

नक्सल प्रभावित इलाकों में जमकर बरसे वोट

द्वितीय चरण के चुनाव के तहत कर्रा, तोरपा एवं रनिया प्रखंड में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। नक्सल प्रभावित...

नक्सल प्रभावित इलाकों में जमकर बरसे वोट
हिन्दुस्तान टीम,रांचीFri, 20 May 2022 02:10 AM
ऐप पर पढ़ें

खूंटी, संवाददाता।

द्वितीय चरण के चुनाव के तहत कर्रा, तोरपा एवं रनिया प्रखंड में भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हो गया। नक्सल प्रभावित इलाकों में भी कहीं भय तो दूर भय का साया भी नजर नहीं आया। जिले के एसपी ने नक्सल प्रभावित खटखुरा-केनबांकी आदि गांवों का दौरा किया और ड्रॉन से इलाके की निगरानी की गई। इन तीनों प्रखंडों में कुल 63.23 प्रतिशत हुआ मतदान हुआ। उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक अमन कुमार, उप विकास आयुक्त नितीश कुमार सिंह व सामान्य प्रेक्षक ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर लिया विधि व्यवस्था का जायजा लिया। मतदान के शांतिपूर्ण समापन के उपरांत पोलिंग पार्टी मतपेटियों को बाजार समिति में बनाए गए स्ट्रांग रूम में देर शाम तक जमा किया गया। तीनों प्रखंडों का दौरा करने के उपरांत डीसी शशि रंजन शाम को स्ट्रांग रूम पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाजार समिति में बनाए गए मतगणना केंद्र में कड़ी सुरक्षा बहाल कर दी गई है। मतगणना की तैयारियां पहले ही पूर्ण कर ली गई है।

द्वितीय चरण अंतर्गत खूंटी जिले के कर्रा, तोरपा एवं रनिया में कुल 63.23 प्रतिशत हुआ मतदान :

जानिए कैसे बढ़ता गया मतदान का प्रतिशत

सुबह के सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ।

दो घंटे में पूर्वाह्न नौ बजे तक कर्रा में 18.33%, तोरपा में 15.80% और रनियां- 22% वोट पड़े।

पूर्वाह्न 11:00 बजे तक कर्रा में 44.67%, तोरपा में 39.71% और रनिया में 47% मतदान हुआ।

अपराह्न 1:00 बजे तक कर्रा में 56.97%, तोरपा में 57.12% और रनिया में 59.40% वोट पड़े।

अपराह्न 03 बजे तक फाईनल कर्रा में 66.24%, तोरपा में 60.46% और रनिया में 63% पड़े।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें