Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीVoter Awareness Campaign Launched by Jharkhand Chamber

लोकतंत्र के पर्व में मतदाताओं की भूमिका सबसे अहम : चैंबर

झारखंड चैंबर ने सोमवार को मतदाता जागरुकता के तहत हस्ताक्षर अभियान शुरू किया। चैंबर के पदाधिकारियों ने बैनर पर हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की और प्रमुख क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर लगाकर 13 और 20 नवंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 11 Nov 2024 08:39 PM
share Share

रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर की ओर से सोमवार को मतदाता जागरुकता के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस कड़ी में चैंबर पदाधिकारियों ने वोट अपील से जुड़े बैनर पर हस्ताक्षर कर अभियान की शुरुआत की। वहीं, चैंबर ने बताया कि शहर के प्रमुख क्षेत्रों में बैनर-पोस्टर लगाकर मतदाताओं से 13 और 20 नवंबर को चुनाव के दिन मतदान करने की अपील की जा रही है। चैंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी बोले, शहरी क्षेत्र के वोटरों में उत्साह जगाना हमारी प्राथमिकता है। लोकतंत्र के इस पर्व में सभी मतदाताओं की भूमिका अहम है। चैंबर महासचिव आदित्य मल्होत्रा बोले, इस चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए अपने जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स और क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के सहयोग से जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक मतदाताओं को जागरूक करने की पहल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें