विश्वकर्मा एवं तीज पुजा हर्सोल्लास के साथ संपन्न
प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को विश्वकर्मा पूजा अपार श्रद्धा एवं भक्ति के साथ संपन्न हुई। इससे पहले रविवार को विश्वकर्मा पूजा को लेकर...

कर्रा, प्रतिनिधि। विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को विश्वकर्मा पूजा हुई। इससे पहले रविवार को विश्वकर्मा पूजा को लेकर हिंदू, मुस्लिम और ईसाई धर्मावलांबियों ने अपने-अपने वाहनों की सफाई की। साथ ही अगरबत्ती व माला और प्रसाद चढ़कर भगवान विश्वकर्मा से अपने व अपने वाहनों के प्रति रक्षा करने की कामना की। प्रखंड के कर्रा चौक, गोविंदपुर, लोधमा व बक्सपुर रेलवे स्टेशन सहित कई स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की धूमधाम से पूजा-अर्चना की गई। दूसरी ओर, सोमवार को विश्वकर्मा भगवान की प्रर्तिमा को भक्तों ने भावविहीन जलाशयों में विसर्जन किया।
हरियाली तीज का पर्व सोमवार को परंपरागत एवं हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सुबह से ही हिन्दू धर्मावलंबियों के सुहागिनों ने अपने घरों के आंगन को सफाई की। इसके बाद परंपरा के अनुरूप अपने सुहाग की रक्षा के लिए सोलह शृंगार कर अपने पति की दीर्घायु को लेकर मंगल कामना की। भगवान शिव, पार्वती, गणेश का अंत ध्यान करते हुए एकल एवं सामूहिक पूजाषकी तत्पश्चात ब्राह्मणों को प्रसाद और दान दी। इस दौरान सुबह से ही घरों में चहल- पहल देखी जा रही थी।