इकोनामिक कॉरिडोर के विरोध में ग्रामीणों ने की सभा
जिला स्तरीय संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति के तत्वावधान में शनिवार को इंदिपीड़ी गांव के मैदान में विशाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम...

मुरहू, प्रतिनिधि। जिला स्तरीय संयुक्त ग्राम सभा संघर्ष समिति के तत्वावधान में शनिवार को इंदिपीड़ी गांव के मैदान में विशाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम सभा में भारतमाला परियोजना के तहत बनाए जाने वाले इकोनामिक कॉरिडोर का ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में दयामनी बारला उपस्थित थे। मौके पर उन्होंने कहा कि भारतमाला परियोजना के तहत प्रभावित होने वाले गांव के ग्रामीणों की जमीन के अलावा जीविका का अन्य साधन नहीं है उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के इन जमीनों पर उगे पेड़ पौधे एवं फल-फूल इनके आजीविका का मूल साधन है। इसलिए जमीन की रक्षा करना हमारा धर्म है। दूसरी तरफ ग्रामीणों ने कहा कि जमीन देने के बाद उनके अस्तित्व पर भी गहरा असर पड़ सकता है। इसलिए बाईपास सड़क बनाने के लिए एक इंच भी जमीन नहीं दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व निर्मित पथ रांची चाईबासा एनएच 75ई पर ही चौड़ीकरण का काम किया जाए। इस दौरान सभा में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचारों को रखा। सभा की अध्यक्षता सुखराम मुंडा ने किया। मौके पर गबरिएल मुण्डू, बरनाबस, अजून मुंडा, फूलमनी चंपी, बाले पहान, दिलीप मुंडा, सीनू मुंडा समेत अन्य उपस्थित थे।