ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीग्रामीणों ने 60 हजार रुपये खर्च कर कांची नदी पर बनाया बांस का पुल

ग्रामीणों ने 60 हजार रुपये खर्च कर कांची नदी पर बनाया बांस का पुल

कांची नदी पर दो पुल धंसने के बाद दारूआड़ा गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान से 15 मीटर लंबा बांस का पुल बनाकर दो दिनों से आवागमन शुरू कर दिया...

ग्रामीणों ने 60 हजार रुपये खर्च कर कांची नदी पर बनाया बांस का पुल
हिन्दुस्तान टीम,रांचीSat, 23 Oct 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सोनाहातू। प्रतिनिधि

कांची नदी पर दो पुल धंसने के बाद दारूआड़ा गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान से 15 मीटर लंबा बांस का पुल बनाकर दो दिनों से आवागमन शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल बनाने में बांस, तार और कांटी में 60 हजार रुपये खर्च हुए हैं। 30 जुलाई 2021 को तमाड़-बुंडू से सोनाहातू को जोड़नेवाला बामलाडीह पुल धंसने के बाद आवागमन बंद हो गया था। ग्रामीणों को सोनाहातू आने के लिए 30 किमी की दूरी तय करनी पड़ती थी। बांस का पुल बनने से सोनाहातू से तमाड़ की दूरी मात्र दो किमी हो गई है। बांस की पटरी और बांस गाड़कर पुल बनाया गया है। पुल पर दो बाइक सवार आराम से पार हो जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार नदी के किनारे कुछ युवक रहते हैं जो बाइक सवार से 10 रुपये लेते हैं। साइकिल सवार और पैदल जानेवालों से कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। नदी में अभी भी चार फीट पानी है। बताया जाता है कि 30 जुलाई को बामलाडीह पुल धंसने से सोनाहातू और तमाड़ का सीधा संपर्क टूट गया था। 15 सितंबर 2021 को बूढ़ाडीह पुल पूरी तरह ध्वस्त हो गया था। इस पुल के धंसने से सोनाहातू-तमाड़ और बुंडू का सीधा संपर्क टूट गया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें