Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीUPSC RTS Exams Scheduled on October 19-20 in Ranchi Detailed Preparations Discussed

यूपीएससी आरटीएस परीक्षा को लेकर आयुक्त ने दिए दिशा-निर्देश

रांची में प्रमंडलीय आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में 19 और 20 अक्तूबर को होने वाली यूपीएससी आरटीएस परीक्षाओं की तैयारी पर चर्चा की गई। परीक्षा के लिए राजकीय बालिका 2 उच्च विद्यालय, बरियातु उप...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 Oct 2024 02:57 PM
share Share

रांची, संवाददाता। प्रमंडलीय आयुक्त दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल रांची के कार्यालय कक्ष में आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र की अध्यक्षता में  19 और 20 अक्तूबर को होने वाली यूपीएससी आरटीएस परीक्षाओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। परीक्षा 19 और 20 अक्तूबर को दो पाली में आयोजित है। परीक्षा के लिए राजकीय बालिका 2 उच्च विद्यालय, बरियातु को उप केंद्र बनाया गया है। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में कुल 59 और द्वितीय पाली में  कुल 163 परीक्षार्थी भाग लेंगे। दूसरे  दिन प्रथम पाली में कुल 59 और द्वितीय पाली में कुल 129 परीक्षार्थी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा उप केंद्रों पर 18, 19 एवं 20 अक्तूबर को किसी भी प्रकार के अन्य कार्यक्रम नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय से प्रश्न पत्रों के पैकेट पहुंचाने एवं समाप्ति के पश्चात उत्तर पुस्तिका एवं अन्य आवश्यक कागजातों को जीपीओ में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि सभी पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाए। प्रतिनियुक्त पुलिस दल परीक्षा की तिथि को ससमय कंसर्न ऑफिसर को रिपोर्टिंग करना सुनिश्चित करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें