Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीUniversity teachers will work wearing black badges from today in protest against pending promotion

लंबित प्रोन्नति के विरोध में आज से काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे विश्वविद्यालय शिक्षक

लंबित प्रोन्नति के मुद्दे पर राज्यभर के विश्वविद्यालय शिक्षक सोमवार से काला बिल्ला लगाकर काम करते हुए अपना विरोध...

लंबित प्रोन्नति के विरोध में आज से काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे विश्वविद्यालय शिक्षक
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 4 Aug 2024 08:45 PM
हमें फॉलो करें

रांची, विशेष संवाददाता। लंबित प्रोन्नति के मुद्दे पर राज्यभर के विश्वविद्यालय शिक्षक सोमवार से काला बिल्ला लगाकर काम करते हुए अपना विरोध जताएंगे। रविवार को झारखंड यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसोशिन (जुटान) की बैठक में यह निर्णय लिया गया। अविलंब प्रोन्नति की प्रकिया पूरी हो इसके लिए 1996 और 2008 में नियुक्त हुए शिक्षकों समेत सभी शिक्षकों में भारी रोष है। जुटान के संयोजक डॉ कंजीव लोचन ने कहा कि एक तो प्रक्रिया ही दस वर्ष विलंब से शुरू हुई और दूसरी ओर एक वर्ष से भी अधिक समय से शिक्षकों के आवेदन जेपीएससी कार्यालय में धूल फांक रहे हैं।
बैठक में शिक्षकों ने इस बात पर क्षोभ जताया कि प्रोन्नति की आस में कइई शिक्षक दिंवगत हो गए और कई सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय पदाधिकारियों को शिक्षकों की प्रोन्नति से कोई मतलब नहीं है। विश्वविद्यालयों की ओर से शिक्षकों के प्रोन्नति संबंधी आवेदनों के संबंध में जेपीएससी में रिमाइंडर भी नहीं भेजा रहा है। यह मुद्दा भी उठाया गया कि प्रोन्नति नहीं मिलने से राज्य में शोध के लिए गाइड नहीं मिल रहे और शिक्षकों के लिए आगे के रास्ते बंद हो रहे।

शिक्षकों का कहना था कि पड़ोसी राज्य बिहार में वर्ष 2018 में नियुक्त होने वाले शिक्षकों को प्रोन्नति मिल रही है, पर झारखंड के शिक्षकों से साथ अन्याय हो रहा है। बैठक में तय किया गया कि राज्यभर के विश्वविद्यालय शिक्षक सोमवार से काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे और इस पर भी बात नहीं बनी, तो आगे के आंदोलन के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग में शिक्षक पहले से ही आंदोलनरत हैं।

जुटान के संयोजक डॉ कंजीव लोचन ने प्रोन्नति में देर के विरोध में सर्वदलीय आंदोलन के आपसी सहमति और तालमेल बनाने की अपील शिक्षकों से की।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें