बेड़ो में अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवक घायल, रिम्स रेफर
बेड़ो थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली दुर्घटना रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर और दूसरी दुधिया जंगल के पास हुई। सभी घायलों को प्राथमिक...
बेड़ो, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र में गुरुवार को हुए दो अलग-अलग सड़क सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप घायल हो गए। पहली दुर्घटना दिन के दो बजे रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर पोकलो ढोढहा के पास हुई। यहां अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गुमला के भरनो निवासी काशी उरांव और शोषण तिर्की शामिल हैं। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सीएचसी बेड़ो पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया। दूसरी घटना दुधिया जंगल के पास घटी। यहां बेड़ो लापुंग सड़क पर शाम साढ़े पांच बजे एक ऑटो पलट गया। हादसे में ऑटो सवार बेड़ो जहानाबाज गांव निवासी छात्र विमल उरांव गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद परिजन उसे सीएचसी बेड़ो ले गए, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर उसे रिम्स रेफर कर दिया। घायल छात्र के बड़े भाई दिनेश उरांव ने बताया कि विमल बेड़ो से अपने घर आ रहा था। वह राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जहानाबाज में कक्षा 10वीं में पढ़ाई कर रहा है। सूचना मिलने पर बेड़ो पुलिस ने सीएचसी बेड़ो पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।