दो मोटरसाइकिल के बीच हुई टक्कर में दो घयल
पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के निकट दो मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें ठेका मजदूर प्रदीप महतो गंभीर रूप से घायल हो...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,रांचीThu, 25 Aug 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें
पिपरवार, प्रतिनिधि।
पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के निकट दो मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें ठेका मजदूर प्रदीप महतो गंभीर रूप से घायल हो गया। सीसीएल कर्मचारी देवेंद्र प्रसाद भी घायल हो गया। दोनों घायलों को इलाज के लिए पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। प्रदीप महतो खलारी थाना क्षेत्र के डुंडू मानदह गांव का रहनेवाला है, जो सैनिक कंपनी में कार्यरत है। ड्यूटी जाने के दौरान पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के निकट यह दुर्घटना घटी।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
