Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsTwo Arrested in Bike Theft Incident Near Itki Police Station
इटकी में बाइक चुराते रंगेहाथ दो युवक गिरफ्तार

इटकी में बाइक चुराते रंगेहाथ दो युवक गिरफ्तार

संक्षेप: इटकी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने अंजर अंसारी और मोइन अंसारी को रंगेहाथ पकड़ा। घटना सोमवार रात करीब 11:30 बजे हुई, जब दोनों युवकों ने एतवा केरकेट्टा की बाइक को ऑटो में चढ़ाने की...

Tue, 15 July 2025 09:59 PMNewswrap हिन्दुस्तान, रांची
share Share
Follow Us on

इटकी , प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र से 200 गज की दूरी पर बाइक चोरी करते पुलिस ने अंजर अंसारी और मोइन अंसारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। घटना सोमवार की रात लगभग 11:30 बजे की है। पुलिस ने दोनों युवकों के पास से एक ऑटो जब्त किया है। घटना को लेकर एतवा केरकेट्टा ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के संबंध में बताया गया कि कुन्दी मौजा स्थित मकान के बाहर एतवा केरकेट्टा बाइक खड़ी कर सो रहा था उसी दौरान दोनों युवक ऑटो लेकर पहुंचे और बाइक को ऑटो पर चढ़ाकर ऑटो स्टार्ट करने लगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आवाज सुनकर एतवा केरकेट्टा जाग गया और दोनों युवकों को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके से दोनों युवकों को धर दबोचा।