ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड रांचीरातू रोड की ढाई लाख की आबादी को नहीं मिला पानी

रातू रोड की ढाई लाख की आबादी को नहीं मिला पानी

उमस भरी गरमी और लॉक डाउन में घर पर ही मौजूद रातू रोड़ की करीब ढ़ाई लाख की आबादी को रविवार को रात आठ बजे तक पानी नहीं...

रातू रोड की ढाई लाख की आबादी को नहीं मिला पानी
हिन्दुस्तान टीम,रांचीMon, 25 May 2020 02:31 AM
ऐप पर पढ़ें

उमस भरी गरमी और लॉक डाउन में घर पर ही मौजूद रातू रोड़ की करीब ढ़ाई लाख की आबादी को रविवार को रात आठ बजे तक पानी नहीं मिला। मौसम के गरम होते मिजाज के बीच इलाके में रहने वाले लोग दिन में और देर शाम तक पानी के लिए इधर-उधर भागते रहे। सैकड़ों लोगों ने स्थानीय स्तर पर फिल्टर प्लांट का संचालन कर रहे लोगों के यहां से जार से और कुछ लोगों ने दुकान से बोतलबंद पानी खरीद कर जैसे-तैसे काम चलाया। घर पर दिनचर्या से लेकर रसोईघर का काम भी जलापूर्ति नहीं होने से प्रभावित रहा। रातू रोड़ में शुक्रवार को भी पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं की गयी थी। तीन दिन के अंदर दो दिन लोगों को पानी नहीं मिला। इस वजह से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ी रही। बूटी जलागार से रात आठ बजे तक रातू रोड़ में न्यू मार्केट सम्प को पानी की आपूर्ति नहीं की गयी थी। रूक्का जलशोधन केंद्र से पानी बूटी जलागार तक नहीं पहुंचा था। इस वजह से वहां से पानी न्यू मार्केट सम्प तक नहीं आया। बताया गया कि बूटी रोड़ में मेसरा के समीप 30 ईंच सप्लाइ पाइप लाइन शनिवार को क्षतिग्रस्त हो गया था। इसकी मरम्मत हालांकि उसी दिन कर दी गयी थी, इसके बावजूद रातू रोड़ के लोगों को पानी नहीं मिला। शनिवार को भी इलाके में रहने वाली बड़ी आबादी के बीच आंशिक जलापूर्ति की गयी थी। क्षेत्र की बड़ी आबादी पानी के लिए पीएचइडी की सप्लाई व्यवस्था पर निर्भर है। इन इलाकों में नहीं हुई जलापूर्तिरातू रोड़ सम्प से शिवपुरी, इंद्रपुरी, आर्यपुरी, मोती स्ट्रीट, खादगढ़ा, केएन कॉलोनी, अलकापुरी, देवी मंडप रोड, मधुकम, पंडरा रोड़ और ईटकी रोड़ में दर्जनों मुहल्ले में पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें